Kehta Yeh Pal – Jeete Hain Chal – Lyrics



Jeete Hain Chal – Kehta Yeh Pal – Hindi Lyrics

Song: Kehta Yeh Pal Khud Se Nikal Jeete Hain Chal Lyrics
Movie: Neerja (2016)
Singer: Kavita Seth
Music: Vishal Khurana
Lyrics: Prasoon Joshi


Kehta Yeh Pal Jeete Hain Chal – Lyrics in Hindi


कहता यह पल, खुद से निकल
जीते हैं चल, जीते हैं चल
जीते हैं चल

ओम त्र्यम्बकं यजामहे
सुगन्धिंम् पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्

कहता यह पल, खुद से निकल
जीते हैं चल, जीते हैं चल
जीते हैं चल

ग़म मुसाफिर था जाने दे
धुप आँगन में आने दे
जीते हैं चल, जीते हैं चल
जीते हैं चल

तलवों के नीचे है ठंडी सी एक धरती
कहती है आजा दौड़ेंगे

यादों के बक्सों में जिंदा सी खुशबू है
कहती है सब पीछे छोड़ेंगे

उँगलियों से कल की रेत बहने दे
आज और अभी में खुद को रहने दे

कहता यह पल, खुद से निकल
जीते हैं चल, जीते हैं चल
जीते हैं चल

एक टुकड़ा हसीं चख ले
इक डाली ज़िन्दगी रख ले
जीते हैं चल, जीते हैं चल
जीते हैं चल

हिचकी रुक जाने दे
सिसकी थम जाने दे
इस पल की ये गुजारिश है
मरना क्यूँ, जी लेना
बूंदों को पी लेना
तेरे ही सपनो की बारिश है

पानियों को रस्ते तू बनाने दे
रौशनी के पीछे खुद को जाने दे

कहता यह पल, खुद से निकल
जीते हैं चल, जीते हैं चल
जीते हैं चल



Prasoon Joshi Songs


Piano notes for songs

[plst]


For Piano Notes for Latest Hindi Songs, please visit >> Bollywood Piano Notes

Lyrics of Hindi Movie Songs –


Piano Tutorial