Maine Poocha Chand Se – Hindi Lyrics
Song: Maine Pucha Chand Se Ke Lyrics Movie: Abdullah (1980) Singer: Mohammad Rafi Music: Rahuldev Burman Lyrics: Anand Bakshi |
Maine Poocha Chand Se Ke Dekha – Lyrics in Hindi
मैने पूछा चाँद से
के देखा है कही,
मेरे यार सा हसीन
चाँद ने कहा,
चाँदनी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं
मैने ये हिजाब तेरा ढूँढा,
हर जगह शबाब तेरा ढूँढा
कलियों से मिसाल तेरी पूँछी,
फूलों में जवाब तेरा ढूँढा
मैंने पूछा बाग से
फ़लक हो या ज़मीं,
ऐसा फूल है कही
बाग ने कहा,
हर कली की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं
मैने पूछा चाँद से
के देखा है कही,
मेरे यार सा हसीं
चाँद ने कहा,
चाँदनी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं
चाल है के मौज की रवानी,
जुल्फ है के रात की कहानी
होठ हैं के आईने कंवल के,
आँख है के मयकदों की रानी
मैंने पूछा जाम से,
फलक हो या ज़मीन,
ऐसी मय भी है कही
जाम ने कहा,
मयकशी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं
मैने पूछा चाँद से
के देखा है कही,
मेरे यार सा हसीन
चाँद ने कहा,
चाँदनी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं
खूबसुरती जो तूने पाई,
लूट गयी खुदा की बस खुदाई
मीर की ग़ज़ल कहू तुझे मैं,
या कहू ख़याम ही रुबाई
मेने जो पूछू शायरों से ऐसा दिलनशी
कोई शेर है कही
शायर कहे, शायरी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं
मैने पूछा चाँद से के देखा है कही,
मेरे यार सा हसीन
चाँद ने कहा, चाँदनी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं
Lyrics of hindi hit songs – Songs by Mohammad Rafi –
Lyrics of songs of bollywood movies – Songs by Rahuldev Burman –
Casio Songs Hindi
[ohs2]
Hindi Bhajans Lyrics
[bj2]
Song: Maine Poochha Chand Se Lyrics Movie: Abdullah (1980) Singer: Mohammad Rafi Music: Rahuldev Burman Lyrics: Anand Bakshi |
Lyrics of latest hit songs of bollywood – Songs by Anand Bakshi –
Lyrics of Hindi Movie Songs –
- Lata Mangeshkar Songs Lyrics
- Tere Jaisa Yaar Kahaa
- Shailendra Songs Lyrics – Hindi Lyrics
- Chal chaiya chaiya – Lyrics
- Hothon Se Choo Lo Tum
- Sanam Re, Sanam Re
- Chalte Chalte Mere Yeh Geet
- Kisiki Muskurahato Pe Ho Nisar - Keyboard Notes
- SD Burman Songs Lyrics – Hindi Lyrics
- Kabhi Kabhi Mere Dil Mein Khayal Aata Hai