Maine Poocha Chand Se – Lyrics



Maine Poocha Chand Se – Hindi Lyrics

For Harmonium Notes in Hindi Language, please visit >> Notation of Bhajan and Songs on Harmonium
Song: Maine Pucha Chand Se Ke Lyrics
Movie: Abdullah (1980)
Singer: Mohammad Rafi
Music: Rahuldev Burman
Lyrics: Anand Bakshi

Maine Poocha Chand Se Ke Dekha – Lyrics in Hindi


मैने पूछा चाँद से
के देखा है कही,
मेरे यार सा हसीन
चाँद ने कहा,
चाँदनी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं

मैने ये हिजाब तेरा ढूँढा,
हर जगह शबाब तेरा ढूँढा
कलियों से मिसाल तेरी पूँछी,
फूलों में जवाब तेरा ढूँढा

मैंने पूछा बाग से
फ़लक हो या ज़मीं,
ऐसा फूल है कही
बाग ने कहा,
हर कली की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं

मैने पूछा चाँद से
के देखा है कही,
मेरे यार सा हसीं
चाँद ने कहा,
चाँदनी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं

चाल है के मौज की रवानी,
जुल्फ है के रात की कहानी
होठ हैं के आईने कंवल के,
आँख है के मयकदों की रानी

मैंने पूछा जाम से,
फलक हो या ज़मीन,
ऐसी मय भी है कही
जाम ने कहा,
मयकशी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं

मैने पूछा चाँद से
के देखा है कही,
मेरे यार सा हसीन
चाँद ने कहा,
चाँदनी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं

खूबसुरती जो तूने पाई,
लूट गयी खुदा की बस खुदाई
मीर की ग़ज़ल कहू तुझे मैं,
या कहू ख़याम ही रुबाई

मेने जो पूछू शायरों से ऐसा दिलनशी
कोई शेर है कही
शायर कहे, शायरी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं

मैने पूछा चाँद से के देखा है कही,
मेरे यार सा हसीन
चाँद ने कहा, चाँदनी की कसम,
नहीं, नहीं, नहीं


Lyrics of hindi hit songs – Songs by Mohammad Rafi


Lyrics of songs of bollywood movies – Songs by Rahuldev Burman


Casio Songs Hindi

[ohs2]

Hindi Bhajans Lyrics

[bj2]


For Piano Notes for Hindi Film Songs, please visit >> Hindi Old Songs Piano Notes

Song: Maine Poochha Chand Se Lyrics
Movie: Abdullah (1980)
Singer: Mohammad Rafi
Music: Rahuldev Burman
Lyrics: Anand Bakshi

Lyrics of latest hit songs of bollywood – Songs by Anand Bakshi


Lyrics of Hindi Movie Songs –


Piano Tutorial