चाहूँ मैं या ना – Hindi Lyrics (Chahun Main Ya Naa – Lyrics in Hindi)
Song: Chahun Main Ya Naa
Movie: Aashiqui 2 (2013)
Singer: Palak Muchhal, Arijit Singh
Music: Jeet Gangulli
Lyricist: Irshad Kamil
Chahun Mian Ya Naa – Hindi Lyrics
तू ही ये मुझको बता दे,
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे,
चाहूँ मैं या ना
इतना बता दूँ तुझको,
चाहत पे अपनी मुझको
यूँ तो नहीं इख़्तियार
फिर भी ये सोचा दिल ने,
अब जो लगा हूँ मिलने
पूछूँ तुझे एक बार
तू ही ये मुझको बता दे,
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे,
चाहूँ मैं या ना
ऐसे कभी पहले हुई
ना थी ख्वाहिशें
किसी से भी मिलने की
ना की थी कोशिशें
उलझन मेरी सुलझा दे,
चाहूँ मैं या ना
आँखों-आँखों में जता दे,
चाहूँ मैं या ना
मेरे छोटे छोटे ख्वाब है,
ख्वाबों में गीत है
गीतों में ज़िन्दगी है,
चाहत है प्रीत है
अभी मैं न देखूँ ख्वाब वो,
जिनमें न तू मिले
ले खोले होंठ मैंने,
अब तक थे जो सिले
मुझको ना जितना मुझपे,
उतना इस दिल को तुझपे
होने लगा ऐतबार
तन्हा लम्हों में अपने,
बुनती हूँ तेरे सपने
तुझसे हुआ मुझको प्यार
पूछूंगी तुझको कभी ना,
चाहूं मैं या ना
तेरे ख़्वाबों में अब जीना,
चाहूं मैं क्यूँ ना
तू ही ये मुझको बता दे
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे,
चाहूँ मैं या ना
Arijit Singh Songs
- Chahun Main Ya Naa – Lyrics
- Sanam Re, Sanam Re
- Apna Bana Le Piya - Tu Mera Koi Na
- Ae Watan, Mere Watan (Raazi)
- फिर भी तुमको चाहूँगा - मैं फिर भी
- Tera Fitoor Chad Gaya Re
- Janam Janam Janam Saath Chalna
- Chahun Main Ya Naa - Tu Hi Ye Mujhko Bata De
- ओम देवा देवा नमः (Brahmastra)
- Jhoome Jo Pathan - Tumne Mohabbat Karni Hai
Jeet Ganguly Songs