Na Bole Tum Na Maine – Lyrics



Naa Bole Tum Na Maine – Hindi Lyrics

For Sargam Notes of Harmonium, please visit >> Harmonium Lyrics Hindi Songs
Song: Na Bole Tum Naa Maine Kuchh Kaha Lyrics
Movie: Baton Baton Mein (1979)
Singer: Asha Bhosle, Amit Kumar
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Yogesh

Na Bole Tum Na Maine Kuch Kahaa – Lyrics in Hindi


न बोले तुम
ना मैंने कुछ कहा
मगर न जाने ऐसा क्यों लगा
के धूपमें खिला है चाँद,
दिन में रात हो गयी
के प्यार की बिना कहे
सुने ही बात हो गयी

ना बोले तुम
ना मैंने कुछ कहा
मगर न जाने ऐसा क्यों लगा
के धूपमें खिला है चाँद,
दिन में रात हो गयी
के प्यार की बिना कहे
सुने ही बात हो गयी


बदल रही है जिन्दगी,
बदल रहे हैं हम
थिरक रहे है जाने क्यों
आज मेरे कदम
मेरे कदम, मेरे कदम,
किसी को हो ना हो
मगर हमे तो हैं पता


ना बोले तुम
न मैंने कुछ कहा
मगर न जाने ऐसा क्यों लगा
के धूपमें खिला है चाँद,
दिन में रात हो गयी
के प्यार की बिना कहे
सुने ही बात हो गयी


घुली सी आज साँसों में
किसी की सांस है
साँस है, सांस है,
ये कौन आज दिल के मेरे
आसपास है
ये धीरे धीरे हो रहा है
प्यार का नशा


न बोले तुम ना मैंने कुछ कहा,
मगर न जाने ऐसा क्यों लगा,
के धूपमें खिला है चाँद,
दिन में रात हो गयी
के प्यार की बिना कहे
सुने ही बात हो गयी


ये लग रहा है
सारी उलझने सुलझ गयी
सुलझ गयी, सुलझ गयी
ये धड़कनों की बात,
धड़कने समझ गयी
ना बोलिए के बोलने को
कुछ नहीं रहा


न बोले तुम ना मैंने कुछ कहा
मगर न जाने ऐसा क्यों लगा
के धूपमें खिला है चाँद,
दिन में रात हो गयी
के प्यार की बिना कहे
सुने ही बात हो गयी



Lyrics of Movie Songs by Asha Bhosle


Lyrics of Film Songs by Rajesh Roshan


New Song Piano Notes

[ohs2]

Old Hindi Bhajan

[bj2]


For Song Keyboard Notes, please visit >> Hindi Song Keyboard Notes

Song: Na Bole Tum Na Maine Kuch Kaha Lyrics
Movie: Baton Baton Mein (1979)
Singer: Asha Bhosle, Amit Kumar
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Yogesh

Lyrics of Movie Songs by Yogesh


Lyrics of Film Songs by Amit Kumar


Lyrics of Hindi Movie Songs –


Piano Tutorial