Chahun Main Ya Naa – Lyrics

For English and K-pop songs, visit the new website that provides easy piano notes and chords - PianoKeyboardNotes.com



चाहूँ मैं या ना – Hindi Lyrics (Chahun Main Ya Naa – Lyrics in Hindi)

For Piano notes of Hindi Songs , please visit >> Piano Notations

Song: Chahun Main Ya Naa
Movie: Aashiqui 2 (2013)
Singer: Palak Muchhal, Arijit Singh
Music: Jeet Gangulli
Lyricist: Irshad Kamil


Chahun Mian Ya Naa – Hindi Lyrics


तू ही ये मुझको बता दे,
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे,
चाहूँ मैं या ना


इतना बता दूँ तुझको,
चाहत पे अपनी मुझको
यूँ तो नहीं इख़्तियार

फिर भी ये सोचा दिल ने,
अब जो लगा हूँ मिलने
पूछूँ तुझे एक बार

तू ही ये मुझको बता दे,
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे,
चाहूँ मैं या ना


ऐसे कभी पहले हुई
ना थी ख्वाहिशें
किसी से भी मिलने की
ना की थी कोशिशें
उलझन मेरी सुलझा दे,
चाहूँ मैं या ना
आँखों-आँखों में जता दे,
चाहूँ मैं या ना

मेरे छोटे छोटे ख्वाब है,
ख्वाबों में गीत है
गीतों में ज़िन्दगी है,
चाहत है प्रीत है
अभी मैं न देखूँ ख्वाब वो,
जिनमें न तू मिले
ले खोले होंठ मैंने,
अब तक थे जो सिले

मुझको ना जितना मुझपे,
उतना इस दिल को तुझपे
होने लगा ऐतबार

तन्हा लम्हों में अपने,
बुनती हूँ तेरे सपने
तुझसे हुआ मुझको प्यार
पूछूंगी तुझको कभी ना,
चाहूं मैं या ना
तेरे ख़्वाबों में अब जीना,
चाहूं मैं क्यूँ ना
तू ही ये मुझको बता दे
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे,
चाहूँ मैं या ना




Arijit Singh Songs


Jeet Ganguly Songs


 

Hindi Song List

Devotional Songs