Song List
For A to Z list of Songs for Antakshari, please visit
Antakshari Songs List (A-Z) – Alphabetical
Piano Notes
Harmonium Notes (Piano Notes in Hindi)
A Songs for Antakshari (with 3-4 Lines of Lyrics)
आ चल के तुझे
आ चल के तुझे, मैं ले के चलूँ, इक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी न हो, आँसू भी न हो, बस प्यार ही प्यार पले
– दूर गगन की छाँव में (किशोर कुमार)
आ लौट के आजा मेरे मीत
आ लौट के आजा मेरे मीत, तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
मेरा सूना पड़ा रे संगीत, तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
– रानी रूपमती (मुकेश, लता मंगेशकर)
आधा है चन्द्रमा रात आधी
आधा है चन्द्रमा रात आधी, रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी, आधा है चन्द्रमा…
– नवरंग (महेंद्र कपूर, आशा भोंसले)
आदमी जो कहता है
आदमी जो कहता है, आदमी जो सुनता है, ज़िंदगी भर वो सदायें पीछा करती हैं
आदमी जो देता है, आदमी जो लेता है, ज़िन्दगी भर वो दुआएँ पीछा करती हैं
– मजबूर (किशोर कुमार)
आदमी मुसाफिर है
आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है, आते जाते रस्ते में, यादें छोड जाता है
झोंका हवा का, पानी का रेला, मेले में रह जाये जो अकेला
फिर वो अकेला ही रह जाता है,
– अपनापन (लता मंगेशकर, मो.रफ़ी)
आज का ये दिन
आज का ये दिन, कल बन जायेगा कल
पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे आगे चल
तू पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे आगे चल
आज का ये दिन…
– नास्तिक (किशोर कुमार)
आज मदहोश हुआ जाए रे
आज मदहोश हुआ जाए रे, मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
बिना ही बात मुस्कुराये रे, मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
– शर्मीली (लता मंगेशकर, किशोर कुमार)
आज मैं ऊपर
आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे, आज मैं आगे, ज़माना है पीछे
Tell Me ओ ख़ुदा, अब मैं क्या करूँ
चलूँ सीधी की उल्टी चलूँ , सर के बल या कदम से चलूँ
– खामोशी द म्यूज़िकल (कविता कृष्णमूर्ती, कुमार सानू)
आज न छोड़ेंगे बस हमजोली
आज न छोड़ेंगे बस हमजोली, खेलेंगे हम होली
चाहे भीगे तेरी चुनरिया , चाहे भीगे रे चोली
खेलेंगे हम होली होली है!
– कटी पतंग (किशोर कुमार)
आज फिर जीने की तमन्ना है
– गाईड
आज से पहले आज से ज़्यादा
आज से पहले, आज से ज़्यादा, खुशी आज तक नहीं मिली
इतनी सुहानी, ऐसी मीठी, घड़ी आज तक नहीं मिली
– चितचोर (येसुदास)
आज उनसे कहना है
थोड़ा मीठा-तीखा लेते चलें , जो उनको पसंद हो लेते चलें
थोड़ी गुंजिया-वुंजिया लेते चलें , थोड़ी बर्फी-वर्फी लेते चलें
आज उनसे कहना है हमें, आज उनसे कहना है हमें
– प्रेम रतन धन पायो (पलक मुछाल, शान, ऐश्वर्या मजुमदार)
आजा आजा मैं हूँ प्यार
आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा, अल्लाह अल्लाह इन्कार तेरा
ओ आजा, आह आह आजा…
– तीसरी मंजिल (मो.रफ़ी, आशा भोंसले)
आजा सनम मधुर चांदनी
आजा सनम मधुर चांदनी में हम-तुम मिले
तो वीराने में भी आ जाएगी बहार, झूमने लगेगा आसमान
कहता है दिल और मचलता है दिल, मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
– चोरी चोरी (लता मंगेशकर, मन्ना डे)
आजकल तेरे मेरे प्यार
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर, सबको मालूम है और सबको खबर हो गई
हमने तो प्यार में ऐसा काम कर लिया, प्यार की राह में अपना नाम कर लिया
– ब्रह्मचारी (मो.रफ़ी, सुमन कल्याणपुर)
आने वाला पल
आने से उसके आये बहार
आने से उसके आए बहार, जाने से उसके जाए बहार
बडी मस्तानी है, मेरी मेहबूबा, मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा
– जीने की राह (मो.रफ़ी)
आपके प्यार में
आपके प्यार में हम सँवरने लगे, देख के आपको हम निखरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई, टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
– राज़ (अल्का याग्निक)
आपकी नज़रों ने समझा
आपकी नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गयी मंजिल मुझे
– अनपढ़ (लता मंगेशकर)
आशाएँ
कुछ पाने की हो आस आस, कुछ अरमाँ हो जो ख़ास ख़ास
आशाएँ, आशाएँ, आशाएँ
हर कोशिश में हो वार वार, करे दरियाओं को आर पार
– इक़बाल (के.के., क्लिंटन सेरेजो)
आती रहेंगी बहारें
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें,
दिल की नजर से, दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है
– कसमे वादे (किशोर कुमार, अमित कुमार, आशा भोंसले)
आती क्या खंडाला
ऐ क्या बोलती तु, ऐ क्या मैं बोलूं, सुन, सुना, आती क्या खंडाला?
क्या करूँ आ के मैं खंडाला
घूमेंगे, फिरेंगे, नाचेंगे, गाएँगे, ऐश करेंगे और क्या
– गुलाम (अलका याग्निक, आमिर खान)
आये हो मेरी ज़िन्दगी में
आए हो मेरी ज़िन्दगी में, तुम बहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना, तुम प्यार प्यार बन के
आँखों में तुम बसे हो, सपने हज़ार बन के
– राजा हिन्दुस्तानी (उदित नारायण, अलका याग्निक)
अब तेरे बिन जी लेंगे हम
अब तेरे बिन, जी लेंगे हम, ज़हर ज़िन्दगी का, पी लेंगे हम
क्या हुआ, जो एक दिल टूट गया, अब तेरे बिन…
– आशिकी (कुमार सानु)
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फ़िदा, जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
साँस थमती गई, नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को ना रुकने दिया
– हकीकत () Singer: मो.रफ़ी
अभी ना जाओ छोड़कर
अभी ना जाओ छोड़कर, के दिल अभी भरा नहीं
अभी-अभी तो आई हो, बहार बन के छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले, नज़र ज़रा बहक तो ले
– हम दोनों (मो.रफ़ी, आशा भोसले)
अच्छा तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं, फिर कब मिलोगे? जब तुम कहोगे, जुम्मे रात को
हाँ हाँ आधी रात को, कहाँ? वहीं जहाँ कोई आता-जाता नहीं
– आन मिलो सजना (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)
ए भाई ज़रा देख के चलो
ए भाई, ज़रा देख के चलो, आगे ही नहीं, पीछे भी
दायें ही नहीं, बायें भी, ऊपर ही नहीं, नीचे भी, ए भाई…
– मेरा नाम जोकर (मन्ना डे)
ऐ दिल है मुश्किल
तू सफर मेरा, है तू ही मेरी मंज़िल, तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल
तू मेरा खुदा, तू ही दुआ में शामिल, तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल
– ऐ दिल है मुश्किल (अरिजीत सिंह)
ऐ जाते हुए लम्हों
ऐ जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो, मैं भी तो चलता हूँ, ज़रा उनसे मिलता हूँ
जो इक बात दिल में हैं, उन से कहूँ, तो चलूँ, तो चलूँ…
– बॉर्डर (रूप कुमार राठोड़)
ऐ मेरे दिल कहीं और चल
ऐ मेरे दिल कहीं और चल, ग़म की दुनिया से दिल भर गया
ढूंढ ले अब कोई घर नया, ऐ मेरे दिल कहीं…
– दाग (तलत महमूद, लता मंगेशकर)
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें, ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम…
– दो आँखें बारह हाथ (लता मंगेशकर)
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरे हमसफ़र, एक ज़रा इन्तज़ार, सुन सदाएं, दे रही हैं, मंज़िल प्यार की
अब है जुदाई का मौसम, दो पल का मेहमां, कैसे ना जाएगा अंधेरा, क्यूँ ना थमेगा तूफां
– क़यामत से क़यामत तक (उदित नारायण, अलका याग्निक)
ऐ मेरी जोहराजबीं
ऐ मेरी जोहराजबीं, तुझे मालूम नहीं, तू अभी तक है हसीं और मैं जवां
तुझपे कुर्बान मेरी जान, मेरी जान
– वक़्त (मन्ना डे)
ऐ वतन वतन मेरे
ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहां में याद रहे तू
ऐ वतन मेरे वतन…
– राज़ी (अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान)
अगर तुम न होते
हमें और जीने की चाहत न होती, अगर तुम न होते, अगर तुम न होते
तुम्हें देखके तो लगता है ऐसे, बहारों का मौसम आया हो जैसे
दिखाई न देती अंधेरों में ज्योती, अगर तुम न होते…
– अगर तुम ना होते (किशोर कुमार, लता मंगेशकर)
ऐसा देस है मेरा
धरती सुनहरी अंबर नीला, हर मौसम रंगीला, ऐसा देस है मेरा
बोले पपीहा कोयल गाये, सावन घिर-घिर आये, ऐसा देस है मेरा
– वीर ज़ारा (उदित नारायण, लता मंगेशकर, गुरुदास मन, पृथा मजुमदार)
ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
अजी ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा, हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ, पैरिस की एक रंगीं शाम
देखो देखो देखो देखो देखो, An Evening in Paris
– ऐन इवनिंग इन पैरिस (मो.रफ़ी)
ऐसे न मुझे तुम देखो
ऐसे न मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे, दिल में छुपा लूँगा
– डार्लिंग डार्लिंग (किशोर कुमार)
अजीब दास्ताँ है ये
अजीब दास्ताँ है ये, कहाँ शुरू कहाँ ख़तम
ये मंज़िलें है कौन सी, न वो समझ सके न हम
– दिल अपना और प्रीत पराई (लता मंगेशकर)
अकेले हैं तो क्या गम है
अकेले हैं, तो क्या ग़म है, चाहें तो हमारे बस में क्या नहीं
बस इक ज़रा, साथ हो तेरा, तेरे तो हैं हम, कब से सनम
– क़यामत से क़यामत तक (उदित नारायण, अलका याग्निक)
अकेले अकेले कहाँ जा रहे हो
अकेले अकेले कहाँ जा रहे हो , हमें साथ ले लो जहाँ जा रहे हो
कोई मिट रहा है, तुम्हें कुछ पता है, तुम्हारा हुआ है, तुम्हें कुछ पता है
ये क्या माज़रा है, तुम्हें कुछ पता है , अकेले अकेले कहाँ…
– ऐन इवनिंग इन पेरिस (मो.रफ़ी)
अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ
अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ, क्या तूने किया जादू
कभी घबराऊँ कभी गले लग जाऊँ, मेरा खुद पे नहीं काबू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू
– राजा (अलका याग्निक, उदित नारायण)
अल्लाह के बन्दे
टूटा टूटा एक परिंदा ऐसे टूटा, के फिर जुड़ ना पाया
लूटा लूटा किसने उसको ऐसे लूटा, के फिर उड़ ना पाया
गिरता हुआ वो आसमां से, आकर गिरा ज़मीन पर
ख्वाबों में फिर भी बादल ही थे, वो कहता रहा मगर
– वैसे भी होता है II (कैलाश खेर, परेश कामथ, नरेश कामथ)
अल्लाह तेरो नाम
अंग्रेज़ी में कहते हैं
अँग्रेज़ी में कहते हैं कि आई लव यू, गुजराती मा बोले तने प्रेम करू छू, छू, छू
बंगाली में कहते हैं आमी तोमाके भालो बाशी, और पंजाबी में कहते हैं
– खुद्दार (लता मंगेशकर, किशोर कुमार)
अपनी तो जैसे-तैसे
अपनी तो जैसे-तैसे, थोड़ी ऐसे या वैसे, कट जाएगी
आपका क्या होगा जनाब-ए-आली, आपका क्या होगा
– लावारिस (किशोर कुमार)
ऐप्रिल फूल बनाया
ऐप्रिल फूल बनाया, तो उनको गुस्सा आया
तो मेरा क्या कुसूर, ज़माने का कुसूर
जिसने दस्तूर बनाया
– ऐप्रिल फूल (मो.रफ़ी)
आवारा हूँ
आवारा हूँ या गर्दिश में हूँ, आसमान का तारा हूँ
घर-बार नहीं, संसार नहीं, मुझसे किसी को प्यार नहीं
– आवारा (मुकेश)
ऐ गुलबदन ,
ऐ गुलबदन, ऐ गुलबदन, फूलों की महक, काँटों की चुभन
तुझे देख के कहता है मेरा मन, कहीं आज किसी से मुहब्बत ना हो जाए
– प्रोफ़ेसर (मो.रफ़ी)
ऐ मेरे वतन के लोगों
ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी
– एकल गीत (लता मंगेशकर)
ऐ मेरे उदास मन
ऐ मेरे उदास मन, चल दोनों कहीं दूर चले
मेरे हमदम तेरी मंज़िल, ये नहीं, ये नहीं, कोई और है
– मान अभिमान (येसुदास)
ऐ वतन ऐ वतन
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम, तेरी राहों में जाँ तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम, भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे
– शहीद (मो.रफ़ी)
Apni To Jaise Taise, Thodi Aise Ya Waise
Are Re Are Ye Kya Hua – Dil To Pagal Hai
Aur is Dil Mein Kya Rakha Hai – (with Music Notes)
Aye Malik Tere Bande Hum – Updated
Aye Mere Humsafar Ek Zara Intezaar
Aye Watan Tere Liye – Dil Diya Hai Jaan Bhi Denge
B
Baa Baa Black Sheep. Have You Any Wool?
Bade Achhe Lagte Hai – Updated
Baharon Phool Barsao – Piano Notes
Bahut Pyar Karte Hai Tumko Sanam
Balam Pichkari Jo Tune Mujhe Mari
Bekarar Karke Hamen Yun Na Jaiye
Bekhayali – Kabir Singh (2019)
Bharat Humko Jaan Se Pyara Hai
C
Chadhta Suraj Dheere Dheere Dhal Jaayega
Chaha Hai Tujhko, Chahunga Har Dam
Chahun Main Ya Naa – Tu Hi Ye Mujhko Bata De
Chal Akela Chal Akela Tera Mela
Chalo Bulawa Aaya Hai – Jai Mata Di
Chalte Chalte Yunhi Koi Mil Gaya Tha – Pakeezah
Chalte Chalte Yunhi Ruk Jata Hoon Main
Chalti Hai Kya 9 Se 12 – Piano Notes
Chand Sifarish Jo Karta Hamari
Chandan Sa Badan Chanchal Chitwan
Chandi Jaisa Rang Hai Tera, Sone Jaise Baal
Chandni O Meri Chandni – Rang Bhare Baadal Se
Chehra Hai Ya Chand Khila – Sagar Jaisi Aankhon Wali
Chhoti Chhoti Gaiya, Chhote Chhote Gwal
Chingari Koi Bhadke, to Sawan Use Bujhaye
Chookar Mere Man Ko, Kiya Tune Kya Isharaa
Chura Ke Dil Mera Goriya Chali
Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko
D
De Di Hame Azadi – Sabarmati Ke Sant
Dekhte Dekhte – Sochta Hoon ke Woh Kitne Masoom
Dhoom Machale Dhoom Machale Dhoom
Dil De Diya Hai, Jaan Tumhe Denge
Dil Galti Kar Baitha Hai (2021)
Dil Hai Chota Sa Choti Si Asha
Dil Ke Jharoke Mein Tujko Bithakar
Dil To Bachcha Hai Ji – Rahat Fateh Ali Khan
Dil To Pagal Hai, Dil Deewana Hai
Dilbar Dilbar – Hosh Na Khabar Hai
Do Dil Mil Rahe Hain Magar Chupke Chupke